कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम हरदीबाजार के लोग क्षेत्र में घूम रहे आवारा स्वानो से परेशान हैं। बताया जा रहा हैं की दो दिन में लगभग 12 से अधिक लोग इस स्वानो के हमले का शिकार हो घायल हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार हरदीबाजार के बस स्टैंड, अस्पताल रोड में आवारा स्वानो का झुंड लोगों पर हमला कर रहा है। अस्पताल रोड पर शुक्रवार को पुनः पागल स्वान के काटने का मामला सामने आया। घायल को हरदीबाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए पहुंचाया गया। स्वास्थ्य केन्द्र प्रबंधन ने कुत्तों के हमले से सतर्क रहने कहा है। स्वास्थ्य केन्द्र हरदीबाजार के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. युधेश सांडे ने कहा कि दो दिन में लगभग 12 लोगों ने कुत्ते के हमले का शिकार होने के बाद अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। इन्हें एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया।