08-Nov-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) लोकायुक्त भोपाल के मातहत भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों का संज्ञान लेने वाली संभाग स्तरीय समिति में राज्य सरकार के आदेशानुसार सेवानिवृत अपर कलेक्टर-उपायुक्त राजस्व डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव को इंदौर संभाग की सतर्कता समिति में सदस्य नियुक्त किया है। संभाग स्तरीय इस तीन सदस्यीय समिति में श्रीवास्तव के अलावा पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरिता सिंह और सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक एसपी सिंह राघव भी सदस्य रूप में शामिल है। आनन्द पुरोहित/ 08 नवंबर 2025