इन्दौर (ईएमएस) शहर के मल्हारगंज क्षेत्र में बनाए जा रहे मेट्रो स्टेशन का विवाद और तेज हो गया है अब इस मेट्रो स्टेशन की जद में आकर टूटने वाले करीब 42 मकानों को बचाने के लिए संघर्षरत क्षेत्रवासियों और समिति ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है। मल्हारगंज थाने के सामने स्थित छोटा गणपति मंदिर परिसर में बचाव समिति ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान संघर्ष समिति के शेखर गिरी ने कहा कि हमारी मांगें अगर नहीं मानी गई तो चक्काजाम किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो गिरफ्तारी भी देंगे। बता दें कि इस मामले में केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कह चुके हैं कि जैसा सत्तन जी चाहते हैं वैसा ही होगा। जबकि उनके इस कथन का जमीनी असर कहीं नजर नहीं आ रहा, जिसके चलते मल्हारगंज क्षेत्र के क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार विरोध जारी है। आनन्द पुरोहित/ 08 नवंबर 2025