08-Nov-2025


बस्ती (ईएमएस)। सनातन धर्म संस्था द्वारा हो रही श्री रामलीला महोत्सव के छठवें दिन की लीला में जागरण लिटिल फ्लावर स्कूल, बस्ती के बच्चों द्वारा पंचवटी निवास, सीताहरण, शबरी मिलन व ओमनी इंटरनेशनल स्कूल, बस्ती के बच्चों द्वारा श्री राम सुग्रीव मित्रता, वर्षा वर्णन, सीता की खोज तक की लीला का मंचन किया जायेगा। मंचन का समय सायं 05.00 बजे से किया जायेगा। ईएमएस / 08/11/2025