08-Nov-2025


बदायूं (ईएमएस)। यूपी के बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव चेतराम नगला टिकाई खाम निवासी ज्ञान सिंह (20) पुत्र राजवीर की रोटावेटर से काटकर दो लोगों ने हत्या कर दी। आरोपियों ने खुद ही पुलिस को सूचना दी कि उसकी रोटावेटर की चपेट में आकर मौत हो गई है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पिता राजवीर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अनुसूचित जाति से है। उसका बेटा ज्ञान सिंह कक्षा इंटर का छात्र था। शुक्रवार की सुबह गांव का भगवान सिंह व शुभम तोमर सुबह नौ बजे घर पर आए। दोनों ने बेटे से खेत को रोटावेटर से जोतने की बात कही, जिस पर बेटा ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया। बताते हैं कि दोनों लोग षडयंत्र के तहत अपने-अपने ट्रैक्टर खराब बताते हुए उसे अपने साथ खेत पर ले गए थे। आरोप है कि दोनों ने खेत पर बेटे को ट्रैक्टर से धक्का देकर गिरा दिया। हादसे में ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर से कटकर उसको मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने परिवार को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी, जबकि पुलिस को सूचना देकर बताया कि ज्ञान सिंह अपने ट्रैक्टर से गिर गया है। रोटावेटर से कटकर उसकी मौत हो गई है। पुलिस की सूचना के बाद परिजन भी खेत पर पहुंच गए। देखा तो ज्ञान सिंह का शव रोटावेटर से कटकर कई टुकड़ों में बंट गया था। पुलिस ने शव जिला मुख्यालय भेजा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भगवान सिंह व शुभम के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही कार्रवाई करेंगे। जितेन्द्र 08 नवम्बर 2025