08-Nov-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। महापुरुषों के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार पार्टी के नेता अमित बघेल के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने महाधरना आंदोलन के दौरान अमित बघेल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए 72 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है। उधर, पुलिस ने भी अमित बघेल की तलाश तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, उनकी गिरफ्तारी के लिए एसीएसीयू और क्राइम ब्रांच की टीमें छापेमारी कर रही हैं। गुरुवार को चक्काजाम आंदोलन के बाद पुलिस ने सुंदरनगर में सर्व छत्तीसगढ़िया समाज की बैठक पर नजर रखी, लेकिन अमित बघेल वहां नहीं पहुंचे। शुक्रवार को भी एक और बैठक की सूचना पुलिस को मिली, पर वहां से भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। इधर, सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के बैनर तले शुक्रवार को एक और बैठक आयोजित की गई, जिसमें तीन सूत्रीय प्रस्ताव पारित किए गए अमित बघेल के खिलाफ दर्ज एफआईआर का विरोध, केस वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात, सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने का संकल्प। बैठक में प्रदेश स्तरीय महारैली आयोजित करने पर भी चर्चा हुई, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 नवम्बर 2025