08-Nov-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह छापेमारी 26 अप्रैल 2023 को अरनपुर इलाके में हुए भीषण IED ब्लास्ट से जुड़ी है, जिसमें जिला बल के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। सूत्रों के अनुसार, छापे सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चले। NIA ने बताया कि यह तलाशी प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों से जुड़े संदिग्धों और आरोपियों के परिसरों में की गई। यह हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेद्का गांव के पास दरभा डिवीजन कमेटी के नक्सलियों द्वारा अंजाम दिया गया था। जांच एजेंसी ने तलाशी के दौरान नकदी, हस्तलिखित पत्र, लेवी वसूली की रसीद बुकें और डिजिटल उपकरण जैसी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। NIA अब जब्त दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच कर रही है ताकि हमले के मास्टरमाइंड और नक्सली नेटवर्क की कड़ी तक पहुंचा जा सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 नवम्बर 2025