08-Nov-2025


कासगंज (ईएमएस)। यूपी के कासगंज जिले के गंजडुंडवारा में पारिवारिक विवाद में एक बुजुर्ग की जान चली गई। आरोपी ने बहन के ससुर पर चाकू से हमला कर दिया। उपचार के दौरान ससुर की मौत हो गई। घटना बीती शाम करीब छह बजे की है। नूर मोहम्मद (50) पुत्र नोसे निवासी पश्चिम थोक, गनेशपुर अपने घर के पास मौजूद थे। इसी दौरान उनके ही परिजन अनस पुत्र बली मोहम्मद ने अचानक चाकू से पेट में वार कर दिया। हमले से नूर मोहम्मद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से जिला अस्पताल और वहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां उपचार के बाद शनिवार को नूर मोहम्मद की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा पाया गया है। आरोपी अनस की बहन निशा (25) की शादी करीब चार वर्ष पूर्व मृतक नूर मोहम्मद के पुत्र गुलफाम से हुई थी। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। बताया गया है कि गुलफाम तलाक देना चाहता था, जिससे दोनों परिवारों के बीच तनाव गहराता गया। इसी विवाद के चलते अनस ने आवेश में आकर अपनी बहन के ससुर पर हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस भी आरोपी अनस के विरुद्ध घायल की मौत हो जाने के कारण प्रकरण को बीनएस की धारा 103 (हत्या) में परिवर्तित करने की तैयारी में है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जितेन्द्र 08 नवम्बर 2025