- 500 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर मिला बदमाश का सुराग - हीरे जड़ित सोने के हार और नगदी सहित 22 लाख का माल बरामद - अन्य मामलो में पूछताछ जारी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की कोहेफिजा थाना इलाके में कारोबारी के घर में बेटे की शादी वाले दिन हुई लाखो रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी का सुराग जुटाने के लिये पुलिस ने घटनास्थल से लेकर शहर के अलग-अलग रास्तो, दुकानो, मोहल्ले और गलियों में लगे करीब पॉच सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले। इसके बाद आखिरकार बदमाश को दबोचते हुए माल बरामद कर लिया। * रात को बोला था मकान पर धावा जानकारी के अनुसार फरियादी कमाल उद्दीन पिता स्व जमाल उद्दीन (51) ने रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया की वह टी 6 फिजा पैलेस फेस-2 रिगालिया हाईटस में रहते है। 28 अक्टूबर को उनके बेटे बिलाल कि शादी थी। फरियादी रात करीब 10 बजे परिवार और रिश्तेदारो के साथ घर पर ताला लगाकर बारात लेकर फार्चुन रिसोर्ट बैरागढ़ चले गये थे। शादी का कार्यक्रम कराने के बाद अगले दिन 29 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे वापस घर आकर देखा तो तिजोरी खुली नजर आई चैक करने पर पता चला की अज्ञात आरोपी तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवरात और नगदी चोरी कर लिये है। शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर उसकी तलाश शुरु की। * रुट मैप तैयार कर 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब मिला सुराग मामले की गम्भीरता को देखते हुए विशेष टीम बनाई गई। टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले जिसमें सदिंग्ध नजर आया। इसके बाद आरोपी के फरार होने के रूट की मार्किग करते हुए उन रास्तो पर लगे करीब 500 निजी और सरकारी कैमरो के फुटेज चैक किये। इसके बाद आरोपी की लोकेशन हाथ लगी तब टीम ने सायबर सेल की मदद से पीएसटीएन डाटा लेकर उसकी पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही फरहान खॉन पिता फहीम खॉन (21) निवासी मकान नंबर 20 लक्ष्मी टॉकीज के पास थाना हनुमानगंज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने कमाल उद्दीन के मकान के घर में चोरी करने का खुलासा कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया 11 लाख से अधिक कीमत का रत्न जड़ित बेशकिमती हार सहित डेढ़ लाख कीमत का सोने का हार सहित लाखो की नगदी और वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टीवा सहित 22 लाख का माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया की आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। साथ ही उससे घटना मे शामिल अन्य लोगो और शहर मे हुई अन्य चोरियो के सबंध मे पूछताछ करने के लिये पुलिस रिमां पर लिया गया है। पुलिस का कहना है की रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य चोरियो के भी खुलासे होने की उम्मीद है। जुनेद / 8 नवंबर