ग्वालियर (ईएमएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला ग्वालियर द्वारा 7 नवंबर 25 को पार्टी कार्यालय सरवटे भवन हजीरा ग्वालियर पर सोवियत अक्टूबर क्रांति की वर्षगांठ के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई । अक्टूबर क्रांति के नायक लेनिन को याद करते हुए पुष्प अर्पित कर मुख्य वक्ता कॉमरेड रविंद्र सरवटे एडवोकेट, कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट ,कॉमरेड संजीव राजपूत एवं कॉमरेड अशोक पाठक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अक्टूबर क्रांति जो लेनिन के नेतृत्व में संपन्न हुई उसके परिणाम स्वरूप कई देश स्वतंत्र होकर आजाद हुए और यह भी आशा जगी कि मजदूर किसान की सत्ता भी कायम की जा सकती है। अक्टूबर क्रांति 7 नवंबर की प्रासंगिकता आज भी है हमें उनका अध्ययन करना होगा मेहनतकश आवाम, मजदूर, किसानों को संगठित कर उनके अधिकारों को सुरक्षित करने हेतु संघर्ष करना होगा और शोषण मुक्त समाज की स्थापना के लिए जिसमें सभी को रोजगार, समान शिक्षा, निवास,स्वास्थ्य की गारंटी के साथ-साथ शोषण विहीन समाजवादी सरकार कायम हो सके हमे इस संकल्प को लेकर आगे बढ़ाना होगा। आज के कार्यक्रम में कॉम संजीव राजपूत,कॉम कौशल शर्मा एडवोकेट, कॉम रविंद्र सरवटे एडवोकेट, कॉम अशोक पाठक, कॉम अनवर खान , कॉम जालिम सिंह,कॉम हरिशंकर माहौर ,कॉम रमेश सविता ,कॉम बृजमोहन भार्गव, कॉम अब्दुल शाहीद, कॉम भूपेश पलरिया आदि लोगों ने भाग लिया । ईएमएस, 08 नवम्बर, 2025