क्षेत्रीय
08-Nov-2025
...


- आपके कैमरो को हैकर्स ले सकते है अपने कंट्रोल में - साइबर सुरक्षा को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नरेट ने एडवाइजरी की जारी भोपाल(ईएमएस)। यदि आपने अपने मकान, ऑफिस, दुकान, अस्पताल या किसी भी निजी और व्यवसायिक जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं, तो आपको उनकी देखरेख के लिये बेहद सावधानी रखने की आवश्यकता है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही परेशानी का करण बन सकती है। भोपाल पुलिस कमिश्नरेट ने साइबर सुरक्षा को लेकर एक अति-आवश्यक एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को चेताया गया है, कि अगर सीसीटीवी कैमरों के डिफॉल्ट पासवर्ड नहीं बदले गए, तो हैकर्स आपके कैमरों पर अपना पूरा नियंत्रण हासिल कर सकते हैं, और आपकी निजी जिंदगी इंटरनेट पर वायरल हो सकती है। हाल ही में गुजरात के राजकोट के एक मैटरनिटी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे हैक कर महिलाओं के संवेदनशील वीडियो इंटरनेट पर डाल दिए गए। जांच में सामने आया कि कैमरों का डिफॉल्ट यूजरनेम और पासवर्ड नहीं बदला गया था। इसी का फायदा उठाकर हैकर्स ने कैमरों को हैक कर लिया। भोपाल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए तुरंत कुछ अहम कदम उठाएं। * यह बताई गई है सावधानियॉ डिफॉल्ट पासवर्ड तुरंत बदलें- कैमरा इंस्टॉल होते ही कंपनी वाला पासवर्ड बदलें। मजबूत पासवर्ड बनाएं, जिसमें अक्षर, अंक और चिन्ह हों। मल्टी-फैक्टर (एमएफए)ऑथेंटिकेशन चालू करें-इससे लॉगिन करते वक्त मोबाइल पर ओटीपी आता है और सुरक्षा दोगुनी हो जाती है। कैमरे का सॉफ्टवेयर अपडेट रखें-कैमरा कंपनी द्वारा जारी अपडेट समय-समय पर इंस्टॉल करें। पुराने सॉफ्टवेयर में हैकिंग की संभावना ज्यादा रहती है। वाई-फाई नेटवर्क सुरक्षित करें-कमजोर पासवर्ड न रखें। CCTV के लिए अलग Guest Network बनाएं। कैमरे की लोकेशन सोच-समझकर तय करें: बेडरूम, बाथरूम या चेंजिंग रूम जैसे निजी स्थानों पर कैमरा न लगाएं। रिमोट एक्सेस सीमित रखें: बाहर से फुटेज देखने की जरूरत हो तो VPN के जरिए करें और काम खत्म होते ही रिमोट एक्सेस बंद कर दें। * किसी भी तरह की परेशानी होने पर यहॉ संपर्क करें एडवायजरी में कहा गया है की किसी भी साइबर अपराध की आशंका या शिकायत के लिए राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या वेबसाइट पर रिपोर्ट करें। भोपाल साइबर सेल से सीधे संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर 9479990636 जारी किया गया है। जुनेद / 8 नवंबर