क्षेत्रीय
09-Nov-2025
...


* सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर ध्यान कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर एवं पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोरबा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमें सड़कों पर उतरकर ऐसे वाहनों की जांच कर रही हैं, जिन पर नंबर प्लेट नहीं लगी है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अपराधी और असामाजिक तत्व अक्सर बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का उपयोग कर वारदातों को अंजाम देते हैं। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में ऐसे वाहनों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है, जिससे जांच प्रभावित होती है। इन परिस्थितियों को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है, ताकि अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सकें। इसी कड़ी में बांगो थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशेष जांच अभियान चलाया। सड़कों पर चल रहे वाहनों की जांच के दौरान जिन वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं थी, उन्हें रोका गया, चालान काटे गए और वाहन चालकों को नियमों की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी श्री वर्मा ने बताया कि यह कार्यवाही केवल बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर केंद्रित है। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जनता से अपील करी हैं कि सभी वाहन मालिक अपने वाहनों पर स्पष्ट नंबर प्लेट लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अभियान को निरंतर जारी रखा जाए। पुलिस का संदेश है की बिना नंबर प्लेट वाहन चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जांच और सुरक्षा में भी बड़ी बाधा बनता है। नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। 09 नवंबर / मित्तल