- सीसीटीवी में कैद हुई वारदात भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के हबीबगंज थाना इलाके के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहॉ 11 नंबर स्टॉप पर स्थित कृष्णा डेयरी में 7-8 नवंबर की दरम्यानी रात अज्ञात नकाबपोश बदमाश ने धावा बोलते हुए डेयरी से करीब 50 किलो घी, एक कमर्शियल गैस सिलेंडर और राधा-कृष्ण की दो चांदी की मूर्तियां चोरी कर लीं। बदमाश की यह करतूत डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। फुटेज में नजर आ रहा है की नकाब पहना बदमाश रात के समय डेयरी में घुसकर वहां रखे सामान लेकर चंपत हो जाता हैं। मिली जानकारी के अनुसार फरियादी श्रवण यादव ने पुलिस को बताया कि 7 नवंबर की रात करीब 10 दस बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगली सुबह दुकान पहुंचे तो शटर में लगे ताले कटे नजर आये। अंदर जाकर चैक करने पर डिब्बे में पैक करीब 50 किलो घी सहित अन्य सामान गायब मिला। सीसीटीवी चैक करने पर उन्हें एक बदमाश चोरी करता नजर आया। सीसीटीवी में दिख रहा है, कि आरोपी ने दुकान में दाखिल होने के बाद शटर को बंद कर लिया। और एक नीले रंग की बोरी में दुकान में रखी मूर्ति और अन्य सामान भरकर बाहर लाया। इसी के साथ डिब्बों में बंद घी को कई बार में बाहर लाया और फरार हो गया। सीसीटीवी में एक ही बदमाश नजर आ रहा है, लेकिन शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि आरोपी के और साथी पास ही खड़े थे, जिनकी मदद से सारा माल किसी वाहन में रखकर ले जाया गया है । पुलिस ने डेयरी संचालक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कर लिया है। फिलहाल पुलिस फुटेज में नजर आ रहे सदिंग्ध की पहचान जुटाने के लिये पास की बस्ती में रहने वाले संदेहियों से पूछताछ कर रही है। जुनेद / 09 नवंबर