क्षेत्रीय
09-Nov-2025
...


- शनिवार देर रात तेज रफ्तार ने ली दो युवाओं की जान, कटनी से लौटते वक्त हुआ भीषण हादसा कटनी/बिलहरी (ईएमएस)। शनिवार की देर रात कटनी जिले के बिलहरी क्षेत्र में एक हृदयविदारक सड़क हादसा घटा। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे खड़े एक ऑटो से टकराई और फिर उछलकर सीधे लक्ष्मण सागर तालाब में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडा पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। रात के अंधेरे में स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक कार में फंसे दोनों युवक दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और घटना की जांच प्रारंभ की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों युवक शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे कटनी से बिलहरी लौट रहे थे। बिलहरी पहुंचने से पहले ही तेज रफ्तार के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया। मृतकों की पहचान प्रशांत नायक (28) और विकास तिवारी (26) के रूप में हुई है, जबकि अभिषेक चौरसिया (26) और अमन ताम्रकार (26) ने कार की खिड़की का शीशा तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। स्थानीय लोग घटना को लेकर व्यथित हैं और रातभर गांव में मातम का माहौल बना रहा। सत्यदेव चतुर्वेदी / 09 नवम्बर 25