इन्दौर (ईएमएस) श्री खाटू श्याम बाबा की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के पांच दिवसीय महोत्सव के तहत भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन प्रमुख नीलम दुबे ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले वेद मंत्रों के बीच पूजन-अर्चन करने के पश्चात बाणेश्वर कुंड स्थित श्री महाराणा प्रताप त्रिविध्या गोशाला मंदिर से प्रारंभ होकर कलश यात्रा बाणेश्वर कुंड तथा वृन्दावन कॉलोनी होते हुए वापस गोशाला मंदिर पहुंची। यात्रा के बाद मंदिर में श्री गणेश जी का पूजन-अर्चन कर देवताओं का आह्वान किया, हवन कुंड में अग्नि स्थापना हुई, मूर्ति का अन्नाधिवास पंडितों द्वारा वेद मंत्रों के बीच किया। वहीं मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा का जगह-जगह विभिन्न मंचों से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर स्वागत किया गया। यात्रा में बैंड-बाजे घोड़े बग्घी रहे। यात्रा में पद्माकर भोजने, सतीश दुबे, जगदीश दवे, विनय सोनी, प्रकाश सावरे, संजय राठौड़, पवन अग्रवाल, सचिन राठौड़, नीलेश बेश, यश गर्दै, सिंधु महेस, सावलानी, गणेश पवार, पंकज चौबे, अनुज तोमर, आकाश चौरसिया, आरती पवार, सरिता गर्दै, लीला यादव, चंदा भदौरिया, ऋतु श्रीवास्तव, जयश्री, दीपक श्रीवास, मयूरी शर्मा व अन्य मौजूद थे। आनन्द पुरोहित/ 09 नवंबर 2025