क्षेत्रीय
09-Nov-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। शहर में पीए जल वितरण की व्यवस्था जेएमसी कंपनी के जिम्मे है लेकिन कंपनी की लापरवाही का आलम यह है कि अब एक बार फिर शहर डायरी की चपेट में है देखा गया है कि आधे अधूरे कार्य के बीच ही कंपनी ने जल वितरण व्यवस्था लागु कर लोगों के घरों तक पानि पहुंच कर दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है जिससे शहर के 10 से अधिक वार्डों में डायरिया का प्रकोप फैल गया है तथा 40 से अधिक मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती किया जा चुके हैं ज्ञात होकी कुछ माह पूर्व भी शहर में डायरिया का प्रकोप फैलने से तीन से अधिक मरीजों की जान जा चुकी है जिस पर जेएमसी कंपनी पर मामला दर्ज करने की बात सामने आई थी लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी क्या हुआ इस का किसी को कुछ पता नहीं और अब फिर शहर डायरिया की चपेट में है पूरे मामले पर नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि डायरी के संबंध में आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है तथा पानी के सैंपल लिए जाने की व्यवस्था भी की गई है! .../ 9 नवम्बर/2025