- युवती को बिना परीक्षा के 6 लाख में पुलिस की नौकरी का झांसा देने वाला गिरफ्तार भोपाल/इंदौर(ईएमएस)। इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिस आरक्षक बताकर एक युवती से बिना परीक्षा के पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी कर रहा था। आरोपी की पहचान देवास निवासी अजय पाटीदार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनो एक युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था की एक व्यक्ति ने फोन पर खुद को पुलिस आरक्षक बताते हुए उससे संपर्क कर कहा की वह बिना किसी परीक्षा के उसकी पुलिस में भर्ती करा सकता है, लेकिन इसके लिये 6 लाख रुपये लगेंगे। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने फौरन ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने फरियादिया युवती द्वारा दिए गए आरोपी के फोन नंबर और अन्य तकनीकी पड़ताल के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन देवास जिले में मिलने पर पुलिस टीम ने वहां पहुचंकर दबिश देते हुए आरोपी अजय पाटीदार को हिरासत में ले लिया। उसे इंदौर लाकर की गई पूछताछ में सामने आया की वह 10वी कक्षा तक पढ़ा लिखा है, और परिवार के साथ खेती-किसानी का काम करता है। अपना जुर्म कबूल करते हुए उसने आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि वह युवतियो से फ्रेंडशिप करने के इरादे से बातचीत करता था। और उन्हें प्रभावित करने के लिये खुद को पुलिस आरक्षक बताता था। इस मामले में उसने शिकायत करने वाली युवती से भी इसी इरादे से संपर्क किया था, आरोपी को पता चला था की वह युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है, इसी का फायदा उठाकर उसने दोस्ती करने के लिये उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। पुलिस अधिकारियो ने आगे बताया की मामले में आरोपी और पीड़िता के बीच किसी भी तरह के पैसै का लेन-देन नहीं हुआ था, इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है, कि अजय पाटीदार के खिलाफ देवास जिले में जुआ एक्ट और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, इंदौर के आजादनगर थाने में भी उस पर एक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो चुकी है। जुनेद / 09 नवंबर