राज्य
10-Nov-2025
...


सीएम रेखा बोलीं- हमारा लक्ष्य विकसित, स्वच्छ और हरित दिल्ली बनाना नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के लिए आगामी दिल्ली नगर निगम उपचुनावों में सभी 12 सीटें जीतना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पार्टी का ध्यान दिल्ली के लंबे समय से लंबित नागरिक मुद्दों के समाधान पर है। सीएम रेखा ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य एक विकसित, स्वच्छ और हरित दिल्ली बनाना है। उन्होंने कहा कि राजनीति में उलझी पिछली सरकारों के विपरीत, उनका प्रशासन हर वार्ड को विकास के मॉडल में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। रेखा गुप्ता ने कहा कि हम काम करते हुए 12 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इतने सालों से दिल्ली जिस हालत में रही है, जिन कठिनाइयों का सामना किया है। अब समय आ गया है कि उसके सभी मुद्दों का समाधान किया जाए। इसलिए बीजेपी के लिए इन 12 सीटों पर जीत हासिल करना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक विकसित, स्वच्छ और हरित दिल्ली बनाना है। हम इसे मिलकर करना चाहते हैं। पिछली सरकारें सिर्फ राजनीति करती थीं। हम चाहते हैं कि दिल्ली का हर वार्ड सुंदर और विकसित हो। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली का विकास होगा। बिहार भी आगे बढ़ेगा क्योंकि दिल्ली और बिहार का रिश्ता दिल और आत्मा जैसा है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने रविवार को 30 नवंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है और नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। बीजेपी के आठ महिला उम्मीदवार हैं। बीजेपी के जयपाल सिंह सरल मुंडका से, अनीता जैन शालीमार बाग बी से, वीना असीजा अशोक विहार से, सुमन कुमार गुप्ता चांदनी चौक से, सुनील शर्मा चांदनी महल से, मनीषा राजपाल सहरावत द्वारका बी से और रेखा रानी ढिचाँव कलां से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी के एक बयान के मुताबिक सूची में अन्य बीजेपी उम्मीदवारों में चंद्रकांता शिवानी (नारायणा), रोहिणी राज (दक्षिणपुरी), सुभ्रजीत गौतम (संगम विहार ए), अंजुम मंडल (ग्रेटर कैलाश) और सरला चौधरी (विनोद नगर) शामिल हैं। कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची में पांच महिलाएं हैं। सिराज/ईएमएस 10नवंबर25 ----------------------------------