राज्य
10-Nov-2025
...


- वेबसाइट बनाने और उपयोग करने वालों पर होगी एफआईआर भोपाल(ईएमएस)। सोशल मीडिया के अनेको प्लेटफॉर्म पर फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध साइबर यौन अपराध वाले फोटो-वीडियो या अश्लील सामग्री अपलोड करने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाये जोयगें। ऐसे मामलो में अब पुलिस द्वारा वेबसाइट बनाने और उपयोग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। प्रकरण में यदि आवश्यकता पड़ती है, तो केंद्र सरकार की भी मदद ली जाएगी। फिलहाल ऐसी वेबसाइटों को ब्लॉक करा दिया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य साइबर मुख्यालय ने अभी ऐसी 25 वेबसाइट चिह्नित की हैं। राज्य साइबर मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है की आईपी एड्रेस के आधार पर इसकी जानकारी जुटाई जा रही है की ऐसी वेबसाइट का उपयोग कब और कहां-कहां किया गया है। इसके आधार पर एमपी में उपयोग करने वालों के खिलाफ यहां की पुलिस एफआईआर व अन्य वैधानिक कार्रवाई करेगी। यदि मामले के तार दूसरे राज्यों से जुड़ते है तो ऐसे प्रकरण में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (आइ-4सी) को जानकारी साझा की जाएगी, जिससे उन राज्यों में आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की सके। गौरतलब है की मध्य प्रदेश साइबर मुख्यालय ने ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिये ऑपरेशन नयन चलाया था। इस अभियान के तहत जनवरी, 2024 से अब तक 833 शिकायतों आई जिनकी जांच कर भोपाल, सतना, छतरपुर, विदिशा, अनूपपुर, शाजापुर, शहडोल, मऊगंज और पांढुर्णा सहित अन्य शहरो में चार दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। जुनेद / 10 नवंबर