क्षेत्रीय
10-Nov-2025
...


- जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षो में हुई थी जमकर मारपीट - दो सप्ताह बाद घायल ने तोड़ दिया था दम भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके की बैरसिया थाना पुलिस ने पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में युवक की लाठी-डंडो सहित धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या करने वाले पॉच फरार आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 21 अक्टूबर को दो गुटों के बीच पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में गंभीर रुप से घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। प्रकरण में पुलिस ने पहले दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की धाराओं में काउंटर केस दर्ज किया था। * यह था मामला, दोनो पक्षो में हुई थी मारपीट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 21 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे ग्राम नरेला में हुई थी। यहां पहले पक्ष महेश अहिरवार पिता रतिराम अहिरवार (40) और दूसरे पक्ष सीताराम अहिरवार पिता राम सिंह अहिरवार (35) का परिवार रहता है। फरियादी सीताराम अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उसके पडोस मे रहने वाले महेश अहिरवार, मिथुन, नंदू, आशीष और अरूण से घर के बगल मे रास्ते के कब्जे को लेने की बात पर विवाद हुआ था। इस पर सभी ने गाली-गलौच करते हुए हाथ, मुक्को, डंडो और लोहे की राड से उके परिवार वालो से जमकर मारपीट की थी। आरोपियो के हमले में उसके चाचा पर्वतसिंह सहित अन्य परिवार वालो को चोटे आई थी। चाचा पर्वतसिंह को घातक चोटे आने पर उन्हें इलाज के लिये पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया था। मामले में पुलिस ने पहले पक्ष के महेश अहिरवार और दूसरे पक्ष के सीताराम अहिरवार की और से मिली शिकायतो पर 22 अक्टूबर को काउंटर प्रकरण दर्ज किया था। इधर हमले में घायल पर्वत अहिरवार की हालत लगातार नाजुक थी। आखिरका इलाज के दौरान 4 नवंबर को घायल पर्वतसिंह की मौत हो गई। थाना पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में दर्ज प्रकरण में हत्या की धारा का इजाफा कर आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये थे। * पॉचो आरोपी दबोचे गये थाना प्रभारी बैरसिया वीरेन्द्र सेन ने बताया की हत्या के मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी के लिये गठित की गई टीम ने तकनीकी सुरागो और मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपियो महेश अहिरवार पिता रतीराम अहिरवार (45), आशीष अहिरवार पिता महेश अहिरवार (25), अरूण अहिरवार पिता महेश अहिरवार (23), नंदू उर्फ नंदकिशोर पिता रतीराम अहिवार (34) और मिथुन अहिरवार पिता रतीराम अहिरवार (32) सभी निवासी ग्राम नरेला बाजाप्त, बैरसिया को करोंद से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहॉ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जुनेद / 10 नवंबर