क्षेत्रीय
10-Nov-2025
...


- सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारण अज्ञात, पुलिस ने जप्त किया मोबाइल, भोपाल(ईएमएस)। बागसेवनिया थाना इलाके में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से बी. फार्मा कर रही एक छात्रा ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है की शुरुआती जॉच में फिलहाल कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। जांच के लिए पुलिस ने मृतका छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार सोमवार 10 नवंबर की सुबह करीब सात बजे अंजली मिश्रा ने सूचना देते हुए बताया की वह नारायण नगर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में रहती हैं। इसी अपार्टमेंट के अलग-अलग कमरो में बीयू से पढ़ाई कर रही अन्य छात्राएं भी रहती है। यहॉ रहने वाली अपनी सहेली छात्रा वैष्णवी मुकाति पिता त्रिलोक चंद्र मुकाति (21) से मिलने जब वह उसके कमरे में पहुंची तो उसे कमरे के भीतर वैष्णवी का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये एम्स अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जॉच में सामने आया है, की वैष्णवी मूल रुप से खंडवा जिले की रहने वाली थी, उसके पिता त्रिलोकचंद्र मुकाति पेशे से खेती-किसानी करते हैं। उनके परिवार में दो बेटियां और एक 14 साल का बेटा है। वैष्णवी भोपाल में रहते हुए बीयू से बी. फार्मा की पढ़ाई कर रही थी, वहीं दूसरी बेटी राजस्थान में पढ़ाई कर रही है। फिलहाल परिवार ने किसी भी तरह का संदेह नहीं जताया है। जांच टीम का कहना है कि छात्रा के जप्त किये गये मोबाइल की कॉल डिटेल,चैटिंग-एसएमएस से कोई सुराग मिलने की उम्मीद है, इसके चलते मोबाइल को जॉच के लिये सायबर क्राइम भेजा जायेगा। जुनेद / 10 नवंबर