बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर जिले में कृषि उपज के अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बालाघाट मंडी के उडऩदस्ता दल ने 9 नवंबर को नैनपुर में मक्का का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर एक ट्रक को पकड़ा है और 41 हजार 342 रुपये का दांडिक मंडी शुल्क वसूल किया है। संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड जबलपुर शाहिद खान तथा एसडीएम एवं भारसाधक अधिकारी बालाघाट गोपाल सोनी के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट के उडऩदस्ता दल द्वारा 9 नवंबर की रात 11 बजे क्षेत्र निरीक्षण के दौरान नैनपुर रोड पर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलएस 1529 में कृषि उपज मक्का का बिना मंडी शुल्क भुगतान किये बगैर ई-अनुज्ञा पत्र के परिवहन करते पाये जाने पर अवैध परिवहन प्रकरण तैयार किया गया। इस पर उडऩदस्ता दल द्वारा मप्र मंडी अधिनियम 1972 के उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए 41 हजार 362 रुपये दांडिक मंडी शुल्क वसूल कर सरकारी खजाने में जमा किया गया है। इस वाहन में 309 क्विंटल मक्का का परिवहन किया जा रहा था और अवैध रूप से केवलारी (सिवनी) से रायपुर (छग) के लिए परिवहन किया जा रहा था। यह कार्यवाही उडऩदस्ता दल प्रभारी मनीष मड़ावी मंडी सचिव, दल सदस्य सउनि भीमेन्द्र चौधरी, मनोज पटले, पवन इनवाती द्वारा की गई है। जिले की सभी मंडी समितियों के मंडी क्षेत्र में कृषि उपजों के अवैध परिवहन और अवैध भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्यवाही सतत जारी रहेगी। कृषि उपज के व्यापारियों से अपील की गई है कि किसी भी स्थिति में जिले का कोई भी व्यापारी एवं मिलर्स बगैर ई-अनुज्ञापत्र, बिल के अधिसूचित कृषि उपजों का परिवहन एवं अवैध भंडारण ना करें। भानेश साकुरे / 10 नवंबर 2025