अंतर्राष्ट्रीय
12-Nov-2025
...


-मस्क की कंपनी ने दुनियाभर के यूजर्स के लिए किया मुफ्त में ऐलान वाशिंगटन,(ईएमएस)। फोटो से वीडियो बनाना सबसे आसान काम है, सिर्फ एक लॉन्ग प्रेस में पूरा प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है। ये जानकारी रविवार दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने पोस्ट कर साझा की है और उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया है। मस्क ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा- इमेज पर लॉन्ग प्रेस करें, इसके बाद उसको वीडियो में बदलें। फिर प्रॉम्प्ट को अपनी पसंद के हिसाब से बनाएं। उन्होंने बताया कि उनका अपना प्रॉम्प्ट था कि एक कपल को मपेट्स में कंवर्ट कर दें। पोस्ट में एक छोटा वीडियो क्लिप भी मौजूद है, जिसको ग्रॉक का यूज करके बनाया गया है। यह एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी एक्सएआई का प्रोडक्ट है। वीडियो को इमेज का इस्तेमाल करके तैयार किया है और उनमें एनिमेशन को भी एड किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क द्वारा शेयर किया गया वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया। इसके बाद यूजर्स इमेज टू वीडियो जनरेशन टूल्स का यूज करके अपने इमेज बनाने लगे। यह फीचर ग्रॉक के एक्सपेंडिंग क्रिएटिव टूलकिट का हिस्सा है, जिसके तहत कई नए फीचर्स को शामिल किया है, इसमें राइटिंग, इमेज जनरेशन और रियल टाइम डेटा एक्सेस मौजूद है। मस्क की कंपनी एक्सएआई ने हाल ही में ग्रॉक-4 को दुनियाभर के यूजर्स के लिए मुफ्त में ऐलान कर दिया है। इस एआई चैटबॉच को एक्स प्लेटफॉर्म और अलग ऐप के जरिए भी यूज किया जा सकता है, जो आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर मौजूद है। इसे भारत में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। सिराज/ईएमएस 12 नवंबर 2025