अंतर्राष्ट्रीय
12-Nov-2025
...


बीजिंग (ईएमएस)। चीन अपने अगले पीढ़ी के परमाणु-संचालित विमानवाहक पोत पर ऐसे अत्याधुनिक हथियार तैनात करने की तैयारी में है जो अब तक केवल भविष्य की कल्पना माने जाते थे। इनमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेलगन और हाई-एनर्जी लेजर हथियार शामिल हैं। यह जानकारी चीन की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर और सैन्य विशेषज्ञ लियांग फांग ने सरकारी चैनल सीसीटीवी को दिए साक्षात्कार में दी। रेलगन एक ऐसी प्रणाली है जो बारूद की जगह विद्युत चुंबकीय शक्ति का उपयोग करके धातु की गोली को अत्यधिक गति (हाइपरसोनिक स्पीड) से दागती है। यह तकनीक तेज़, सटीक और कम शोर वाली है, हालांकि इसमें ऊर्जा की भारी खपत होती है। यह योजना पीएलए नौसेना के शीर्ष वैज्ञानिक रियर एडमिरल मा वेइमिंग के उस “सुपरशिप” ब्लूप्रिंट से मेल खाती है, जिसमें जहाज का परमाणु विद्युत तंत्र न केवल संचालन बल्कि हथियार प्रणालियों को भी ऊर्जा देगा। चीन का यह नया पोत “छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों” और ड्रोन-आधारित विमानन प्रणाली से भी लैस होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना नौसैनिक युद्ध रणनीति को पूरी तरह बदल सकती है। वहीं, अमेरिका ने इस तकनीक पर लगभग 500 मिलियन डॉलर खर्च करने के बाद 2022 में अपना रेलगन प्रोजेक्ट बंद कर दिया था। चीन का यह कदम वैश्विक नौसैनिक शक्ति समीकरण में बड़ा बदलाव ला सकता है।