राज्य
13-Nov-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। पुलगांव पुलिस ने ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुए लाखों रुपए के गबन मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस ताजा गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 10 बैंक कर्मचारी न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं। मामले की शुरुआत तब हुई जब मोहित देशमुख, क्षेत्रीय प्रबंधक, ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा दुर्ग ने थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि हिरन बाई साहू (ग्राम चन्द्रखुरी) समेत 239 ग्राहकों से लगभग ₹85 लाख लोन की वसूली की गई थी, लेकिन यह राशि बैंक में जमा नहीं की गई। जब बैंक प्रबंधन ने संबंधित ग्राहकों से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि वे अपनी किस्तें समय पर जमा कर चुके हैं। जांच में सामने आया कि बैंक के कुछ कलेक्शन कर्मचारी वसूली गई रकम को अपने निजी उपयोग में खर्च कर गबन कर चुके हैं। इस आधार पर पुलिस ने धारा 420, 409, 120-बी भादवि के तहत अपराध क्रमांक 546/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। अब तक इस मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं — जिनमें से 6 को 10 नवंबर और 3 को 12 नवंबर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। आज पुलिस ने एक और आरोपी हरीश पोया (उम्र 28 वर्ष), निवासी चिनौरी, थाना चारामा, जिला कांकेर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलगांव पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मिलकर कुल ₹84,98,940 की राशि का गबन किया है। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य संबंधित कर्मचारियों व बैंक अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 नवम्बर 2025