क्षेत्रीय
13-Nov-2025
...


नेशनल कल्चरल पाइथम गेम कैंप में पेटिंग को मिला प्रथम पुरस्कार खरगोन (ईएमएस)। जिले के ग्राम वृंदावन चोली निवासी 20वर्षीय युवा पीयूष कर्मा की चित्रकला को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। बैंगलुरु में आयोजित नेशनल कल्चरल पाइथम गेम कैंप में शामिल हुए कर्मा के द्वारा बनाई गई पेटिंग को न केवल सराहना मिली बल्कि देशभर के चित्रकारो के बीच इस पेटिंग को प्रथम पुरस्कार देते हुए कर्मा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। कर्मा के गृहग्राम पहुंचने पर ग्रामवासियों ने गर्म जोशी स्वागत किया। बेंगलुरु में 7 से 9 नवंबर तक दूसरा नेशनल कल्चरल पाइथम गेम कैंप आयोजित किया गया था। जिसमें देश के कई राज्यों से प्रतिभावान प्रतिभागियों ने अलग-अलग कलाओं में भाग लिया था। चित्रकला में चोली के पियूष ने 8 नवंबर को ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित पेटिंग बनाई, जिसे प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। स्वर्ण पदक विजेता के पिता टेलर होकर का कपड़े सील कर जीवन यापन करते है। पियूष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया। पीयूष को बधाई देने उनके घर पर बहुत भीड़ उमड़ रही है। नाजिम शेख, 13 नवम्बर, 2025