क्षेत्रीय
13-Nov-2025
...


- ड्रायवरी करते है आरोपी, उड़ीसा से लेकर आये थे गांजा - कार से जप्त हुआ 25 किलो नशीला पदार्थ - सीहोर के रहने वाले है आरोपी, डिलेवरी देने आये थे भोपाल भोपाल(ईएमएस)। क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने सीहोर से गांजा लेकर उसे खपाने भोपाल लेकर आये तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपी ड्रायवरी का काम करते है, जो कार में 25 किलो 500 गांजा भरकर लाये थे। क्राइम ब्रांच द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर आरआरएल पुल के पास बागसेवनिया इलाके में घेराबंदी कर अल्टो कार में बैठे तीन युवको को पकड़ा गया था। पूछताछ में आरोपियो की पहचान आकाश निवासी झागरिया बिलकिसगंज जिला सीहोर, संजय निवासी मल्टी ईदगाह हिल्स थाना कोहेफिजा भोपाल और आकाश निवासी झुगी कोटरा सुल्तानाबाद थाना कमला नगर के रुप में हुई। कार की तलाशी लेने पर उसमें गांजा रखा मिला। आगे की जॉच में सामने आया की तीनो आरोपी ड्रायवरी का काम करते है, और उनके पास मौजूद कार उन्हीं की है। आरोपी उड़ीसा से अवैध रूप से गांजा लाकर उसकी तस्करी करते थे। जप्त किये गये माल को बेचने के लिये तीनो किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने तीनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर उनके पास से तीन मोबाइल, कार और गांजा सहित करीब 11 लाख 65 हजार रुपये का माल जप्त किया है। पुलिस आरोपियो के नेटवर्क के तार खंगालने के लिये उनसे आगे की पूछताछ कर रही है। जुनेद / 13 नवंबर