क्षेत्रीय
13-Nov-2025
...


- मयूर हॉस्पिटल खिदमत कां अंजाम देने के लिये लगाया मेडिकल कैंप भोपाल(ईएमएस)। इज्तेमा में आने वाले के साथ ही इसके मैनेजमेंट में जुटे हजारो सरकारी कर्मचारियो और वालंटियर्स के फ्री इलाज के लिये मयूर हॉस्पिटल बीते दस सालो से अपनी खिदमत को अंजाम दे रहा है। हॉस्पिटल की और से इस साल भी रेलवे प्रशासन के सहयोग से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक सप्ताह का नि:शुल्क मेडिकल कैंप शुरू किया है। इस संबध में हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. फ़ज़ल उर रहमान ने जानकारी देते हुए बताया की मेडिकल कैंप 12 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगा। इस कैंप में इज्तिमा में आने वाले मेहमानो के साथ ही इज्तिमा के इंतज़ाम में जुटे नगर निगम के कर्मचारी, पुलिस कर्मी और वालंटियर्स को भी फ्री दवाइयों सहित संपूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। डॉ. फ़ज़ल ने आगे बताया, हॉस्पिटल की और से बीते एक दशक से लगातार इज्तिमा के अवसर पर सेवा भाव से यह कैंप आयोजित करता आ रहा है। यह हमारे लिए सम्मान की बात है, कि हम लाखों मेहमानों की सेवा में योगदान दे पा रहे हैं।”मेडिकल कैंप का प्रबंधन मारूफ अहमद खान, अनवर पठान, और हॉस्पिटल के मैनेजर शारिक अहमद द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान कैंप में हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम और पैरामेडिकल स्टाफ चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके। जुनेद / 13 नवंबर