कोरबा (ईएमएस) एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित यूनिटी मार्च के दौरान उस समय हलचल मच गई, जब कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल अचानक रैली से लौटने लगे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को लेकर असंतोष के चलते उन्होंने बीच में ही कार्यक्रम से जाने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल और मंच व्यवस्था से संबंधित कुछ असहमति सामने आई, जिसके बाद विधायक श्री पटेल नाराज होकर रैली स्थल से निकल गए। हालांकि, कलेक्टर अजीत वसंत और अधिकारियों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए विधायक से चर्चा की और उन्हें शांत कराया। समझाइश के बाद विधायक ने रैली में दोबारा शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। इस घटना ने प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कार्यक्रम में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। बताया जा रहा हैं की विधायक की नाराजगी प्रशासनिक समन्वय की कमी को लेकर थी, जिस पर अब जिला प्रशासन ने समीक्षा करने की बात कही है।