क्षेत्रीय
14-Nov-2025
...


- घर में मिली खून से लथपथ लाश भोपाल(ईएमएस)। शहर के कमला नगर थाना इलाके में होटल में काम करने वाले युवक की धारदार हथियार से कई वार कर हत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यवु की लाश शुक्रवार सुबह उसके नया बसेरा स्थित घर में बिस्तर पर मिली है। हैरानी वाली बात यह है की घर के दूसरे कमरे में ही मृतक के पिता और उसका बेटा सो रहे थे। लेकिन घटना की जानकारी उस समय लगी जब पिता की सुबह नीदं खुली और उन्होनें बेटे की खून से सनी लाश बिस्तर पर नजर आई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नया बसेरा में रहने वाला 36 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह चौहान (36) होटल में वेटर का काम करता था। गुरुवार उसके परिवार में पत्नि सहित चार बच्चे है, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है। फिलहाल उसकी पत्नी तीनों बेटियों के साथ मायके में रह रही है। यहॉ धर्मेंद के साथ उसके पिता और आठ साल का बेटा रहते हैं। बताया गया है की रात के समय धर्मेंद्र काम से वापस घर आने के बाद खाना खाकर सोने के लिये अपने कमरे में जाकर सो गया था। वहीं उसके पिता और बेटा दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह उसके पिता की नींद खुली तो उन्हें बेटे धर्मेंद्र का शव खून से सनी हालत में बिस्तर पर पड़ा नजर आया। इसके बाद डायल 100 को सूचना दी गई। खबर मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल की बारीकी से जॉच के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है की मृतक के पिता ने बेटे की हत्या के संबध में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। उनका कहना है की धर्मेंद्र की किसने और कब घर में घुसकर हत्या कर दी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। बताया गया है की मृतक के गले पर चाकू जैसै धारदार हथियार से वार किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पीएम रिर्पोट के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करेगी। शुरुआती जॉच में मृतक के शराब पीने की बात सामने आई है। पुलिस टीम आरोपियों का सुराग जुटाने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं। जुनेद / 14 नवंबर