गाडरवाराजबलपुर (ईएमएस)। गत दिवस से पेंशनर समाज के अध्यक्ष महेश नेमा, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, सचिव मनोहर लाल आरसे, उपाध्यक्ष एमएस रघुवंशी, उपकोषाध्यक्ष पीएस तिवारी एवं राकेश तिवारी, द्वारा सदस्यता अभियान हेतु सघन संपर्क किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत साईंखेड़ा विकासखंड समिति बनाने हेतु महेंद्र दुबे, रमेश सोनी, श्यामलाल श्रीवास, धनीराम पचौरी, लाल साहब पटेल, सुरेंद्र कुमार बुनकर, अरविंद श्रीवास्तव आदि पेंशनरों से संपर्क कर अति शीघ्र विकासखंड साईंखेड़ा समिति का गठन किया जाएगा। इसी प्रकार की चीचली विकासखंड में भी पेंशनरों से संपर्क कर चीचली इकाई का गठन किया जाएगा। चीचली इकाई गठन के लिए राकेश तिवारी को दायित्व सौंपा गया है। चीचली विकासखंड में दौलत पटेल, अमूल सिंह पटेल, लीलाधर कौरव, रवि गुप्ता से भी भेंट की गई। जहां उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही विकासखंड समिति का गठन किया जाएगा। आगामी दिवस के आयोजन में सालीचौका, करपगांव, पनारी एवं माल्हनवाड़ा में पेंशनरों से संपर्क कर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। ईएमएस / 14/11/2025