क्षेत्रीय
14-Nov-2025


तेजस्वी कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों ने विक्रय केंद्र पर लगाए स्टॉल गोटेगांव जबलपुर (ईएमएस)। विगत दिवस शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य एसके सिसोदिया के मार्गदर्शन में बाल दिवस एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर श्रीमती ऋचा जैन अध्यक्ष अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद श्रीमती मनीषा राय, मीडिया प्रभारी महिला वैद्य संगठन एवं राय समाज अध्यक्ष, श्रीमती मंजू सोनी , जिला प्रभारी अध्यक्ष महिला वैश्य संगठन श्रीमती रश्मिं खरया, जिला उपाध्यक्ष महिला वैश्य संगठन श्रीमती मीना अग्रवाल, जिला महामंत्री महिला वैश्य संगठन, श्रीमती शीतल जैन, श्रीमती शालिनी जैन की उपस्थिति में मां सरस्वती गणेश भगवान का पूजन अर्चना कर पं जवाहरलाल नेहरूजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पितकर विद्यालय में बाल मेले का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में समस्त अतिथियों का विद्यालय के महिला शिक्षकों द्वारा तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तेजस्वी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा बाल दिवस के अवसर पर तेजस्वी विक्रय केंद्र के अंतर्गत स्टॉल लगाए गये इन स्टॉलों पर विद्यार्थी अपने द्वारा बनाए उत्पादों को क्रय विक्रय किया गया। मेले का उद्देश्य आर्थिक विकास, रोजगार सृजन, और उपभोक्ताओं को वस्तुओं और सेवाओं की विविधता प्रदान करना रहा। इसके अलावा, व्यापार में जोखिम, लाभ की प्रेरणा, ग्राहक संतुष्टि, और नैतिक व्यवहार जैसे गुण भी विद्यार्थियों ने सीखे। सफल व्यापारियों के रचनात्मकता, आत्मविश्वास, और लचीलापन जैसे व्यक्तिगत गुण भी विद्यार्थियों ने सीखे प्राचार्य सिसोदिया की प्रेरणादाई सोच के तहत् प्राथमिक विभाग के सभी विद्यार्थियों को स्वेटर बांटने हेतु शिक्षकों से सहयोग की बात रखी गई इस पर विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा लगभग 70000 रुपए की राशि एकत्रित कर आज प्राथमिक विभाग के सभी विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान की गई। विद्यार्थियों को दिए गए उपहार कार्यक्रम से प्रभावित होकर अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद के अध्यक्ष ऋचा जैन द्वारा ?11000 , वैश्य महिला संगठन द्वारा रु 5000, श्रीमती रश्मि खरया द्वारा 2100 रु स्वेटर हेतु प्रदान किए गए एवं प्राथमिक विभाग के सभी 250 विद्यार्थियों को रिचा नीरज जैन अनुपम मॉल द्वारा मोजे सॉक्स प्रदान किए गए ईएमएस / 14/11/2025