क्षेत्रीय
14-Nov-2025


गोटेगांव ब्लॉक से यूथ वालेंटियर श्रीराम ठाकुर और रोहित ठाकुर को किया सम्मानित गोटेगांव जबलपुर (ईएमएस)। पर्यावरण नियोजन एवं पर्यावरण समन्वय संगठन एप्को पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन के कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्?त नरसिंहपुर जबलपुर एवं रीवा संभाग के वालेंटियर एक दिवसीय राज्?य स्?तरीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम विगत दिवस हुआ था पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को), पर्यावरण परिसर भोपाल के सभाकक्ष में आयोजित किया गया जिसमें नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव ब्लॉक से यूथ वालेंटियर श्रीराम ठाकुर, रोहित ठाकुर ने सहभागिता की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोहर पाटिल प्रशासनिक अधिकारी, लोकेंद्र ठक्कर प्राचार्य एप्को इंस्टीट्यूट समन्वयक राज्य जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंधन केंद्र, अनिल गुलाटी यूनिसेफ चाइल्ड संचार अधिकारी, नरेंद्र सर यूनिसेफ मिशन जल विभाग के द्वारा किया गया कार्यक्रम के पहले सत्र में जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगे किए जाने वाले कार्यों की योजना पर संवाद किया गया दूसरे सत्र में खेल के माध्यम से जिसमें पेपर कप पिरामिड,मिशन लाइफ सांप सीढ़ी खेल खिलाए गए। इसके बाद उपस्थित सभी वालेंटियर ने अपने-अपने कार्यों का अनुभव बताया और पर्यावरण के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी तत्पश्चात प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम शुभारंभ हुआ जिसमें श्री नायक के द्वारा सभी लाइफ वॉलिंटियर को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिसमें नरसिंहपुर जिले से श्रीराम ठाकुर, रोहित ठाकुर को पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए यूथ फॉर लाइफ राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र सम्मानित किया गया। ईएमएस / 14/11/2025