क्षेत्रीय
14-Nov-2025


गाडरवाराजबलपुर (ईएमएस)। गत दिवस बाबा काल भैरव जयंती के उपलक्ष्य में श्री कालभैरव धाम प्राचीन मढ़ निरंजन वार्ड चुंगीनाका में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर काल भैरव की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर शिवम् दीक्षित के प्रवचन हुए। दोपहर के समय शिवप्रसाद कीर के यहां से भव्य शोभायात्रा कीर समाज के लोगों द्वारा शहर के मुख्य मार्गों से डीजे के साथ राधा-कृष्ण द्वारा नृत्य करते हुए निकाली गई। तदोपरांत शाम चार बजे से विशाल भंडारा, रात्रि आठ बजे महाआरती, रात्रि नौ बजे राधा कृष्ण नृत्य, रात्रि 10 बजे से बुंदेलखंडी भजन कीर्तन महंत मंगलदास के सानिध्य में किए गए। ऐसे ही मोहित व्यास वाटिका श्मशान घाट पर मशान काल भैरव बाबा के दरबार में सुबह समय प्रभात फेरी निकाली गई। दोपहर तीन बजे से कालभैरव बाबा की शोभायात्रा श्री कालभैरव मंदिर श्मशान घाट से शहर के प्रमुख मार्गों पुराना गल्ला मंडी, सराफा बाजार, झंडाचौक, पुराने सेंट्रल बैंक रोड से भ्रमण करते हुए पं. मुरारी व्यास के घर पर जलाभिषेक के बाद पुन: श्मशान घाट पर काल भैरव मंदिर में पहुंची। 14 नवम्बर को महाप्रसादी एवं भंडारे का आयोजन किया गया । ईएमएस / 14/11/2025