दूसरे दिन मेचों का आनंद लेने रूद्र मैदान आये नगरवासी गाडरवाराजबलपुर (ईएमएस)। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह के प्रयासों से लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में नगर के पुराना कॉलेज स्थित रूद्र मैदान मे खेली जा रही 19 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता मे दूसरे दिन अनेक मैच खेले गए। मेचों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या मे नागरिको एवं जनप्रतिनिधियों नें रूद्र मैदान पहुँचकर खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों मे खिलाडिय़ों नें बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को मैच जिताये।प्रतियोगिता के लिए गठित प्रचार प्रसार समिति सदस्य मधुसूदन पटैल से मिली जानकारी के अनुसार उदघाटन के बाद पहले दिन खेले गए मेचों के बालक वर्ग मे जम्मू कश्मीर ने उडीसा को 3-2 एवं उप्र ने मणिपुर, गुजरात ने पश्चिम बंगाल, सीबीएसई ने चंडीगढ़,राजस्थान ने आईपीएससी, केरल ने बिहार, तमिलनाडु ने बिहार, विद्या भारती ने नवोदय विद्यालय समिती को 3-0 से हराया। इसी प्रकार पहले दिन बालिका वर्ग के मैचो मे तमिलनाडु ने उडीसा, कर्नाटक ने असम, हरियाणा ने मणिपुर, पश्चिम बंगाल ने केरल, विद्या भारती ने झारखण्ड को 3-0 से एवं चंडीगढ़ ने जम्मू कश्मीर, नवोदय विद्यालय ने बिहार,आंध्रप्रदेश ने मप्र को 3-1 से हराया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग के मेचों मे हिमाचल प्रदेश ने उप्र को 3-1 एवं जम्मू कश्मीर ने असम, गुजरात ने लद्दाख, सीबीएसई ने तेलंगाना, राजस्थान ने छग,केरला ने कर्नाटक, लक्षदीप ने नवोदय विद्यालय को 3-0 से हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग के मेचों मे तमिलनाडु ने सीबीएसई को 3-1 एवं कर्नाटक ने हिमाचल प्रदेश, हरियाणा ने आईपीएससी, केरल ने छग एवं गुजरात ने जम्मू कश्मीर को 3-0 से हराया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रात तक मैच जारी रहे जिन्हे देखने नागरिकों व खेलप्रेमियों का हुजूम रूद्र मैदान पर लगा रहा। उल्लेखनीय हैं कि टीमों को बालक /बालिका वर्ग मे अलग अलग 8 पूलो मे बाँटा गया हैं। अभी लीग मैच खेले जा रहे हैं उसके बाद नाक आउट राउंड शुरू होगा। प्रतियोगिता स्थल पर चिकित्सा विभाग, नपा, पुलिस विभाग की टीम भी का$फी सक्रियता से कार्य कर रही है। मेचों के आयोजन मे नियुक्त आफिसियल्स का सहयोग निरंतर मिल रहा है समिति नें खेल प्रेमियों से उपस्थित होकर मैचो का आनंद लेने की अपील की है। ईएमएस / 14/11/2025