क्षेत्रीय
14-Nov-2025


छात्र-छात्राओं ने व्यंजन, चित्रकला, नृत्य व खेल प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा गोटेगांव जबलपुर (ईएमएस)। तहसील क्षेत्र के ग्राम बगासपुर स्थित शासकीय हाई स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विगत दिवस 14 नवंबर 2025, शुक्रवार को व्यंजन मेला एवं विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई। व्यंजन मेले में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए तथा मौखिक गणित एवं व्यापार की मूलभूत जानकारी सीखने का प्रयास किया। वहीं चित्रकला, संगीत, नृत्य और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्राचार्य रंजीत सिंह पिपरोलिया द्वारा बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए किया गया। व्यंजन मेला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन में माध्यमिक शिक्षक आरती लोधी की प्रमुख भूमिका रही। इसके अलावा अतिथि शिक्षक जीएस चौधरी एवं सोनू नेमा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया । प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान राजेश अग्रवाल, प्रकाश राकेसिया (जन शिक्षक), सतीश साहू, अभिभावक एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। ईएमएस / 14/11/2025