यह कदम जन्मदर में लगातार हो रही कमी को लेकर उठाया गया बीजिंग,(ईएमएस)। अब चीन में बच्चा पैदा करने पर मिल रहे 1.30 लाख रुपए। चीन सरकार ने यह फैसला चीन में बूढी होती आबादी को लेकर किया है। वहीं तिआवमेव शहर में तो दूसरा बच्चा पैदा करने पर परिवार को 35 लाख रुपए की मदद देने की बात कही है। वहीं यदि तीसरा बच्चा पैदा करने पर परिवार को 44 लाख रुपए मिलेंगे। सरकार ने यह कदम जन्मदर में लगातार हो रही कमी को लेकर उठाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के जन्म के बाद सरकार लगातार 3 साल तक माता-पिता को सालाना 3600 युआन यानी करीब 44,000 रुपए देगी। चीन की 21फीसदी आबादी की उम्र 60 साल से ज्यादा है। चीन ने करीब एक दशक पहले अपनी विवादास्पद वन चाइल्ड पॉलिसी खत्म कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद जन्म दर कम हो रही है। दुनिया के बड़े देशों में चीन की जन्म दर सबसे कम है और यह लगातार घट रही है। 2016 में चीन में 1.8 करोड़ बच्चे पैदा हुए थे। 2023 में यह संख्या 90 लाख पर आ गई। सिर्फ 7 साल में चीन में बच्चे पैदा होने की रफ्तार में 50फीसदी की कमी आई। 2024 में इसमें थोड़ा इजाफा हुआ और यह 95 लाख हुई, लेकिन जनसंख्या में कुल गिरावट जारी रही क्योंकि मृत्यु दर जन्म दर से ज्यादा रही। सिराज/ईएमएस 15नवंबर25 ----------------------------------