वाराणसी (ईएमएस)। काशी स्थित गंगा नदी के संत रविदास घाट के समीप एक यात्री क्रूज़ पर संभावित आतंकी हमले एवं हाईजैकिंग की परिकल्पना पर आधारित सघन मॉक अभ्यास ‘गांडीव VII’का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें—जो गंगा नदी के जल क्षेत्र में हमेशा तैनात रहती हैं के द्वारा उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में उत्कृष्ट तैयारी और समर्पण के साथ प्रतिभाग किया गया तथा आपातकालीन परिस्थितियों में अपनी त्वरित, प्रभावी और समन्वित प्रतिक्रिया क्षमता का सफल प्रदर्शन किया। इस मॉक अभ्यास में एनएसजी की त्वरित तैनाती की गई तथा एनडीआरएफ, जल पुलिस एवं नागरिक पुलिस सहित अन्य एजेंसियों को समन्वित कार्रवाई हेतु सक्रिय किया गया। गांडीव VII’ जैसे अभ्यास गंगा नदी के जल क्षेत्र में कार्यरत सभी एजेंसियों की क्षमता वृद्धि, समन्वय तथा वास्तविक परिस्थितियों में प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। इस अभ्यास का प्रमुख उद्देश्य सभी संबंधित एजेंसियों की सामरिक तैयारी, परस्पर सहयोग और प्रतिक्रिया क्षमता को सुदृढ़ करना था। डॉ नरसिंह राम , 15 नवम्बर, 2025