क्षेत्रीय
15-Nov-2025
...


- आबकारी विभाग की कार्रवाई शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी शहर में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा शनिवार को वृत्त शिवपुरी में बड़ी कार्यवाही की गई हैं। जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में जिले के नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं वृत्त शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज द्वारा शिवपुरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नोहरीकला बंजारों का डेरा, ग्राम कांकर मोंगियों का डेरा, सतनवाडा सहित आदि क्षेत्रों में दबिश देकर मौके से 60 लीटर हाथ भट्टी शराब ज़ब्त कर 1600 किलोग्राम गुडलहान सैंपल लेकर मौक़े पर नष्ट किया गया। दबिश कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के कुल 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए। ग्राम कांकर एवं सतनवाडा में सतनवाडा पुलिस थाना प्रभारी श्री सुनील राजपूत अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे . उक्त संपूर्ण कार्यवाहियों में वृत्त प्रभारी डॉ तीर्थराज भारद्वाज, आबकारी उपनिरीक्षक गौरव कोल, लोकेश बेवारिया, आरक्षक सतीश, डोंगर सिंह श्री रितिक, मुकेश, सैनिक रवि एवं सुमन का भविष्य में आबकारी विभाग शिवपुरी द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/15/11/2025