- दोनों पक्षों के बीच कुर्सी और पत्थर चलने पर विवाद हुआ - पुलिस ने उत्पाद रुकवाया - दोनों पक्षों ने शादी समारोह में लाई गई कुर्सियां एक दूसरे में फेंक दी और पत्थर चलने लगे शिवपुरी (ईएमएस)।शिवपुरी जिले के करैरा में एक शादी समारोह में विवाद हो गया। विवाद का कारण शादी समारोह में होने वाली जूता छुपाई की रस्म को लेकर हुआ है जिसमें वर- बधु पक्ष के बीच जूता छुपाई की रश्मि को लेकर नेक राशि कम देने पर यह विवाद हुआ जिसमें दोनों पक्ष में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने शादी समारोह में लाई गई कुर्सियां एक दूसरे में फेंक दी और पत्थर चलने लगे। इस विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस तनावपूर्ण माहौल को शांत कराया। विवाद हुआ तो एक युवक ने दूल्हे की तलवार निकालकर उत्पात मचाना शुरू किया- करैरा कस्बे में देर रात एक शादी समारोह में जूता छुपाई की रस्म को लेकर विवाद हो गया। मधुर मिलन पैलेस में आयोजित इस विवाह समारोह में दूल्हे के पक्ष द्वारा साली को कम नेग देने की बात पर वर और वधू पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जाता है कि करैरा निवासी नन्हे शाह की बेटी मुस्कान का विवाह तालबेहट निवासी अब्बास अली से हो रहा था। नेग की रकम को लेकर शुरू हुए इस विवाद के दौरान एक युवक ने दूल्हे की तलवार निकालकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। पुलिस पहुंची मौके पर, मामला शांत कराया- सूचना मिलने के बाद करैरा थाने की रात्रि गश्त टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और दूल्हे की तलवार जब्त कर ली। इस हस्तक्षेप से एक गंभीर घटना होने से पहले ही हालात काबू में आ गए। विवाद इतना बढ़ गया था कि वधू पक्ष ने दुल्हन की विदाई से भी इनकार कर दिया था। इसके बाद, रात्रि गश्त इंचार्ज एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ने दोनों पक्षों को समझाया और उनके बीच समझौता कराया। पुलिस की मध्यस्थता के बाद विवाह की शेष सभी रस्में शांतिपूर्वक हुईं। रंजीत गुप्ता, 15 नवम्बर, 2025