क्षेत्रीय
15-Nov-2025
...


- देशी-विदेशी शराब से भरी अल्टो कार जप्त भोपाल(ईएमएस)। थाना खजूरी सडक पुलिस ने अवैध शराब परोसने वाले ढाबा संचालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अल्टो कार में भरकर रखी 40 लीटर अंग्रेजी, देशी शराब सहित करीब डेढ़ लाख का माल जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात इलाके में स्थित होटल, ढाबा, लाज चैकिंग के दौरान पुलिस पार्टी लखापुर स्थित रौनक ढाबे पर पहुंची। वहां मिले लक्ष्मण सिंह मेवाडा पिता रमेश चन्द्र मेवाडा (42) निवासी ग्राम ईटखेडी ने बताया की यह ढाबा उसका है, और वहीं इस ढाबे का संचालन करता है। ढाबे को चेक करने पर वहॉ शराब की पेटी सहित प्लास्टिक की बोरी में रखी अंग्रेजी शराब की बॉटल, देशी शराब के 94 क्वार्टर रखे मिले। ढाबे पर खडी अल्टो कार नंबर एमपी07 सीसी 8884 के बारे में पूछताछ करने पर लक्ष्मण सिंह ने बताया की यह कार उसी की है। कार को चेक करने पर उसमें बियर की केन और बोरी में भरे अंग्रेजी शराब के क्वार्टर रखे मिले। जॉच में सामने आया की ढाबा संचालक बिना अनुमति के शराब बेच रहा था। पुलिस ने शराब सहित कार को जप्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। हालांकि मामले में 7 साल से कम सजा होने के कारण आरोपी को आगे की कार्यवाही के लिये नोटिस देकर रवाना कर दिया गया। जुनेद / 15 नवंबर