क्षेत्रीय
15-Nov-2025
...


- तलवार से वार कर किया घायल, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज भोपाल(ईएमएस)। शहर के निशातपुरा थाना इलाके में मकान पर कब्जा करने के विवाद को लेकर एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही बड़े भाई के परिवार के साथ मारपीट कर उस पर तलवार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला कायम किया है। पुलिस के मुताबिक करोंद खुर्द निवासी प्रताप सिंह पुत्र प्रभूलाल विश्वकर्मा (54) पेशे से खेती-किसानी करते हैं। वह तीन भाई और पांच बहनें हैं। मार्च 2024 में उनके पिता का देहांत हो चुका है। पिता की मौत के बाद उनकी संपत्ति का तीनों भाईयों और बहनों में बराबर बटवारा हो गया था, लेकिन पंचवटी कॉलोनी करोंद स्थित एक मकान पर छोटे भाई दारा सिंह उर्फ दर्शन सिंह विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ रहता है। इस मकान को लेकर तीनों भाईयों में विवाद चल रहा था। दर्शन का कहना है, कि मौत से पहले पिता ने उसे मकान दे दिया था, जबकि उसके भाईयों और बहनो का कहना है, उस मकान पर उनका भी हक है, और उसका भी बराबरी से बंटवारा होना चाहिए। इस मकान में दोनों भाई छोटे भाई करन सिंह और दारा सिंह भी आते-जाते और रूकते हैं। मकान के बंटवारे को लेकर भाईयो के बीच मनमुटाव चल रहा था। इसी बात पर शुक्रवार दोपहर प्रताप और दारा के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और दारा ने तलवार उठाकर बड़े भाई पर हमला कर दिया। तलवार प्रताप की कनपटी में जा लगी जिससे गंभीर खून बहना शुरू हो गया। प्रताप की पत्नी जयंती ने पति पर हो रहे वार को रोकने की कोशिश की तो तलवार उनके हाथ पर लगी और उनका हाथ पर गहरा घाव हो गया। इसी दौरान उनकी बेटी पिंकी के माथे पर भी तलवार से चोट आ गई। बताया गया कि हमले के दौरान दारा की पत्नी रचना ने भी प्रताप के गेट पर पथराव कर मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रताप के बयान के आधार पर आरोपी दारा सिंह उर्फ दर्शन सिंह विश्वकर्मा और उसकी पत्नी रचना विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जुनेद / 15 नवंबर