जोधपुर,(ईएमएस)। राजस्थान के जोधपुर जिले में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और आठ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें कुछ दिन पहले ही जिले में बस में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस बार भी सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक घटना बालेसर थाना क्षेत्र के एनएच-125 पर खारी बेरी इलाके के पास हुई। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना उस समय हुई जब टेंपो ट्रैवलर में गुजरात के रहने वाले दर्जनभर श्रद्धालु सवार थे, जो रामदेवरा बाबा के दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर उससे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टेंपो में आगे बैठे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों में करीब आधा दर्जन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के तुरंत बाद वहां चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों को जोधपुर रेफर किया गया था। इस हादसे के कारण एनएच-125 पर लंबा जाम लग गया। पुलिस को क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में काफी समय और प्रयास करना पड़ा। सिराज/ईएमएस 16नवंबर25