राष्ट्रीय
16-Nov-2025
...


-संदिग्ध आतंकी मुजम्मिल से पूछताछ में हुए कुछ खुलासे नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके मामले में जांच एजेंसियों को संदिग्ध आतंकवादी मुजम्मिल से पूछताछ में कुछ खुलासे हुए हैं। एजेंसियों को पता चला है कि हुंडई आई-20 कार को चला रहे आतंकी उमर को कथित तौर पर हवाला के जरिए पैसे मिले थे। रविवार को सूत्रों के मुताबिक अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल ने पूछताछ में बताया कि डॉक्टरों को 20 लाख रुपए मिले थे। संभावनाएं हैं कि जैश-ए-मोहम्मद से यह पैसे आए थे और एक हैंडलर ने हवाला के जरिए डॉक्टरों तक यह रकम पहुंचाई थी। 20 लाख रुपए में से करीब तीन लाख रुपए उर्वरक खरीदने में खर्च किए। फरीदाबाद में आतंकी नेटवर्क से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी में अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल उर्वरक के साथ-साथ विस्फोटकों में कच्चे माल के रूप में भी किया जाता है। सुरक्षा एजेंसियां ​​आतंकी उमर, मुजम्मिल और आतंकी मॉड्यूल मामले में आरोपी एक अन्य महिला डॉक्टर शाहीन के वित्तीय संबंधों की जांच कर रही हैं। पता चला है कि कार विस्फोट में मारे गए आतंकी उमर का शाहीन से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियों ने पूछताछ के लिए कई हवाला डीलरों को हिरासत में लिया है। डीएनए टेस्ट से पुष्टि हुई कि विस्फोट के समय उमर कार चला रहा था। यह धमाका फरीदाबाद में एक स्थान से अमोनियम नाइट्रेट समेत 2900 किलो विस्फोटक जब्त करने के कुछ घंटों बाद हुआ था। सिराज/ईएमएस 16नवंबर25