राष्ट्रीय
16-Nov-2025


खंडवा(ईएमएस)। खंडवा में जिला हज कमेटी के अध्यक्ष अयाज खान की 47 वर्षीय पत्नी यास्मीन बी पिछले दो दिनों से लापता हैं। वे 14 नवंबर से घर से निकली थीं और वापस नहीं लौटीं। परिजनों के मुताबिक, उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उनका इलाज चल रहा था। परिजनों ने दो दिन तक तलाश करने के बाद अब मोघट रोड़ थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस को वह एक सीसीटीवी फुटेज में जलेबी चौक पर नजर आई हैं। हज कमेटी अध्यक्ष अयाज खान ने बताया कि, उन्होंने अपनी पत्नी को ढूंढऩे के लिए सभी रिश्तेदारों से संपर्क किया और शहर में कई जगह तलाश किया, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद वे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कई नेताओं के साथ थाना मोघट रोड़ पहुंचे और गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। विनोद उपाध्याय / 16 नवम्बर, 2025