- नीतीश कुमार लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद - चार दिनों के लिए गांधी मैदान को आम लोगों के लिए बंद करने का आदेश पटना, (ईएमएस)। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने गांधी मैदान को आम लोगों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि बुधवार दिनांक 19 नवंबर को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई राज्यों के सीएम शामिल होंगे। इस दिन कई विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को देखते हुए चार दिनों तक पूरा परिसर प्रशासनिक नियंत्रण में रहेगा। शपथ ग्रहण के दिन सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। इस बीच पटना के जिलाधिकारी ने घोषणा की है कि 17 नवंबर से 20 नवंबर तक गांधी मैदान क्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि के दौरान मैदान में किसी भी तरह की सार्वजनिक गतिविधि या आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। * अब 18वीं विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी होगी बिहार में चुनाव संपन्न कराने के बाद निर्वाचन आयोग की टीम राजभवन पहुंची। बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेने की जानकारी आधिकारिक तौर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को दी। अब 18वीं विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ ही आज 17 नवंबर से बिहार में आदर्श आचार संहिता खत्म हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद सहित कई अधिकारी राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे थे, जहां उन्होंने बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के आलोक में निर्वाचित सदस्यों की सूची और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित अधिसूचना राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां को सौंपा। उन्होंने बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेने की जानकारी आधिकारिक तौर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को दी। संतोष झा- १६ नवंबर/२०२५/ईएमएस