राष्ट्रीय
16-Nov-2025


- 21,000 करोड़ रुपये मंजूर इसमें से 14,000 करोड़ रुपया किया डायवर्ट - केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरोपों का किया खंडन पटना, (ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। जनसुराज पार्टी ने रविवार को बड़ा दावा करते हुए दावा किया कि विश्व बैंक द्वारा एक अन्य परियोजना के लिए दिए गए फंड को बिहार की महिला मतदाताओं के लिए डायवर्ट कर दिया गया। जनसुराज पार्टी के प्रवक्ता पवन वर्मा ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने और इसके जरिए पैसे भेजने के समय पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस योजना का क्रियान्वयन आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले शुरू कर दिया गया था। विश्व बैंक ने एक परियोजना के लिए 21,000 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। इसमें से 14,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल महिलाओं को 10,000 रुपये देने के लिए किया गया। जनसुराज पार्टी ने दावा किया कि पार्टी को जानकारी मिली है कि बिहार राज्य पर कर्ज का बोझ 4,06,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। प्रतिदिन ब्याज 63 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। राज्य का खजाना खाली है। हमें मिली जानकारी गलत हो सकती है। लेकिन महिलाओं को जो 10-10 हजार रुपये दिए गए वो विश्व बैंक द्वारा एक अन्य परियोजना के लिए 21,000 करोड़ रुपये में से दिए गए। आचार संहिता लागू होने से पहले, राज्य में 1.25 करोड़ महिलाओं को उक्त 21,000 करोड़ रुपये में से 14,000 करोड़ रुपये निकालकर वितरित किए गए। - केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरोपों का किया खंडन वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने इन आरोपों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया। उन्होंने इन आरोपों के पीछे के मकसद पर भी सवाल उठाया। चिराग पासवान ने पूछा कि उन्हें ये आंकड़े और जानकारी कहां से मिली। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि अगर आपके पास कोई सबूत है, तो उसे सामने लाएं, सरकार उस पर जवाब देगी। संतोष झा- १६ नवंबर/२०२५/ईएमएस