राष्ट्रीय
16-Nov-2025
...


पटना, (ईएमएस)। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की। ​​इस जीत के बाद अब राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। खबर है कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) ने एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने का फैसला किया है। रविवार को पार्टी की एक अहम बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। पार्टी प्रवक्ता प्रेम यादव ने बताया कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को पार्टी का राष्ट्रीय संरक्षक बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है। तेज प्रताप जल्द ही इस प्रस्ताव पर उनसे चर्चा करेंगे। तेज प्रताप यादव पहले ही सार्वजनिक रूप से अपने पिता के साथ अपने राजनीतिक और पारिवारिक मतभेदों को स्वीकार कर चुके हैं। ऐसे में तेज प्रताप का यह फैसला राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। ज्ञात हो कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को कुछ महीने पहले उनके पिता ने परिवार और पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) नाम से पार्टी बनाई और हालिया चुनावों में अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने खुद समेत 21 उम्मीदवार मैदान में उतारे। इस चुनाव में भले ही उनकी हार हुई हो, लेकिन सोशल मीडिया और खबरों में उनकी खूब चर्चा हुई। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, तेज प्रताप अब सरकार का समर्थन करके अपनी पहचान मजबूत करना चाहते हैं। संतोष झा- १६ नवंबर/२०२५/ईएमएस