कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के ग्राम करतला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगीपाली में लकड़ी तस्करी की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वन कर्मचारियों की पिटाई के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। कोरबा वनमंडल के करतला रेंज अंतर्गत रामपुर सर्किल के परिक्षेत्र सहायक चमरू सिंह कंवर व बीट गार्ड गजाधर राठिया की शुक्रवार की रात हाथी निगरानी में ड्यूटी लगी थी। रात करीब 10 बजे ग्राम जोगीपाली से लगे जंगल में साल पेड़ को काटकर लकड़ी तस्करी करने की सूचना मिली। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां साल का पेड़ कटा मिला। उसका लट्ठा बनाकर ग्राम जोगीपाली के कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली में लोड कर रहे थे। जब्ती की कार्रवाई करने वन विभाग की टीम आगे बढ़ी, तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। परिक्षेत्र सहायक व बीट गार्ड भागे, तो उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। किसी तरह भागकर उन्होंने जान बचाई। घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई। करतला थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई गई। हमला करने वाले ग्रामीण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।