कांकेर(ईएमएस)। नरहरपुर पुलिस ने जामगांव में चल रहे खुड़खुड़िया जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकदी रकम, खुड़खुड़िया चार्ट और प्लास्टिक गोटियां सहित कुल 4,730 रुपए बरामद किए गए। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि जामगांव में राधास्वामी डेरा के पास संजय मरकाम की जमीन टिकरा में कुछ लोग खुड़खुड़िया चार्ट बिछाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर कुछ आरोपी भाग निकले, लेकिन चार लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राकेश छाटा, आशीष पटेल, रामाधार साहू और विजय साहू (सभी निवासी जामगांव) बताया। तलाशी में राकेश के पास से 500 रुपए, आशीष के पास से 600 रुपए, रामाधार के पास से 530 रुपए व खुड़खुड़िया चार्ट और विजय के पास से 800 रुपए व 6 प्लास्टिक गोटियां मिलीं। इसके अलावा फड़ से 2,300 रुपए जब्त किए गए। चारों आरोपियों ने जुआ खेलने की बात कबूल की। पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।